AB de Villiers Proposes Danielle de Villiers in Front of Taj Mahal | वनइंडिया हिंदी

2018-05-23 171

AB de Villiers Proposes Danielle de Villiers in front of Taj Mahal. AB de Villiers revealed in talk show of Vikram sathye that He proposed his girlfriend during IPL. It was Full planned but Danielle didn't had idea about ABD plan. AB dated Danielle for Five years and then both couple got married in 2013 in Bela-Bela, South Africa.

एबी डिविलियर्स न सिर्फ क्रिकेट में बल्कि मोहब्बत के मामले में भी काफी आगे हैं. जिस स्टाइल से डिविलियर्स गेंदबाजों की धुनाई करते हैं. उसी स्टाइल से उन्होंने अपनी पत्नी डेनियल डिविलियर्स को प्रपोज भी किया था. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एबी ने डेनियल को कहीं और नहीं, बल्कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल के सामने के प्यार का इजहार किया था. ये वाकया साल 2012 का है. दरअसल, आईपीएल के दौरान डिविलियर्स ने अपनी मोहब्बत को प्रपोज करने के लिए एक सरप्राइज प्लान बनाया. वह डेनियल को ताजमहल दिखाने ले गए. प्रपोज करने के लिए एबी ने पूरी प्लानिंग कर ली थी. रिंग वगैरह का पूरा इंतजाम हो चुका था. साथ ही उन्होंने कुछ फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को भी बुला लिया था. लेकिन सबके सब सिक्यूरिटी गार्ड के भेष में थे. डैनियल को इस प्लान के बारे में कुछ भी पता नहीं था. डेनियल उस दिन व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ताजमहल के सामने डिविलियर्स घुटनों के बल बैठकर डेनियल से अपनी दिल की बात कही. पहले तो डेनियल हैरान रह गयी क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ भी उम्मीद नहीं की थी. लेकिन, डेनियल ने हामी भरी और फिर क्रिकेट के सुपरमैन को को उसका हमसफर मिल गया.